अख़बार बांटने वाले 22 वर्षीय हॉकर ने कुछ दिन पहले लगा ली थी फांसी , समय रहते फंदे से उतार कर अस्पताल ले गए थे परिजन लेकिन आज हो गई मौत,
बाईट – परिजन, और जांच अधिकारी, थानां भवरकुआ
इंदौर – पेपर होकर का काम करने वाले एक युवक ने 4 दिन पूर्व अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था लेकिन परिजन युवक को तुरंत फंदे से उतारकर निजी अस्पताल लेकर गए थे जहां आज उपचार के दौरान घायल युवक की मौत हो गई फिलहाल में आत्महत्या के पीछे का कोई कारण अभी सामने नही आया है।
इंदौर के भवर कुआं थाना क्षेत्र के चितावत कॉलोनी में रहने वाले 22 वर्षीय संजय यादव ने अपने घर में 4 दिनों पूर्व फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया था लेकिन वह सफल नहीं हो पाया और तुरंत परिजनों ने देख उसको फंदे से उतारकर एम वाय अस्पताल में भर्ती किया था लेकिन काफी हालत गंभीर होने के चलते आज संजय की मौत हो गई मृतक का 1 माह पूर्व एक्सीडेंट भी हुआ था जिसमें उसके हाथ में फैक्चर भी था लेकिन आत्महत्या के पीछे की कोई वजह या कारण अभी सामने नहीं आया है फिलहाल में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।