अगर आप के ताले की चाबी खो गयी है और आप सिकलीगर की मदद लेने की सोच रहें हैं तो सावधान ! शहर में फ़र्ज़ी सिकलीगर गिरोह है सक्रीय , आपके ताले की चाबी बना आप ही का माल ले उड़ेंगे, इस बार एरोड्रम क्षेत्र में बनाया परिवार को शिकार
इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुरा कॉलोनी में महिला को घर में अकेला देखकर चाबी बनाने 512 सिकलीगर रो द्वारा अलमारी में रखा लाखों रुपए का माल लेकर फरार ने के मामले में पुलिस ने लाखों रुपए के माल सहित दो सीकरी करो को धर दबोचा।
इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मणपुरा कॉलोनी के रहने वाले मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी की अलमारी की चाबी बनाने के लिए दोनों ही सीख ली करो को घर में बुलाकर चाबी बनवाने को कहा गया तभी वहीं खड़ी मां को पानी पीने के लिए बोला मां जब तक पानी लेने गई तब तक दोनों ही सीख लेकर अलमारी में रखे झुमकी कान के टॉप्स सोने की अंगूठी सहित दो लाख 50 हजार का माल लेकर फरार हो गए पुलिस ने पूरे मामले में कई छानबीन करने के बाद मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी कर राजेंद्र सिंह जसपाल सिंह सरदार नामक दोनों ही सीख ली करो को पकड़ा है जो कि राजस्थान के रहने वाले हैं वहीं और भी ऐसी ही घटनाओं से जुड़े मामलों में पुलिस तो नहीं पकड़ा युवकों से पूछताछ कर रही है
बाइट- अशोक पाटीदार एरोड्रम थाना प्रभारी।