अतिरिक्त पुलिस आयुक्त खुद पहुंचे पुलिस जनसुनवाई में, बुजुर्ग मां बाप को घर से निकालने वाले बेटे को बुला वहीं लगाई क्लास
इंदौर में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद पहली बार अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश हिंगणकर द्वारा जनता की शिकायतों का निवारण किया गया। नवनियुक्त अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने जहां जनता की शिकायतें सुनी वहीं निराकरण करने के लिए भी संबंधित थाने को भेजा गया। कुछ प्रकरणों में तुरंत समझौता करवा कर पीड़ितों को न्याय भी दीवालया गया।
हर मंगलवार होने वाली पुलिस जनसुनवाई इस मंगलवार कुछ खास रही, क्योंकि इस मंगलवार अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश हिंगणकर द्वारा खुद जनसुनवाई में पीड़ित पक्षों की शिकायतें सुनी गई, इस दौरान जमीन संबंधित, महिला उत्पीड़न और प्रताड़ना सहित पारिवारिक विवाद भी जनसुनवाई में न्याय की गुहार लगाते दिखाई दिए, मंगलवार को दो बुजुर्ग दंपत्ति पुलिस कमिश्नर जनसुनवाई में पहुंचे, जहां उन्होंने अतिरिक्त कमिश्नर से कहा कि उनके बच्चों ने उन्हें घर से बेदखल कर दिया है लेकिन वह बच्चों को जेल भेजना नहीं चाहते हैं, केवल वह अपने घर में रहना चाहते हैं, जिसका अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर राजेश हिंगणकर ने मौके पर ही निराकरण करवा दिया, बेटे को बुलाकर सख्ती के साथ समझाइश दी गई।
बाइट – राजेश हिंगणकर, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त