Madhya Pradesh
अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ पैट्रोल और डीजल सरेआम गावो की दुकानो पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नही प्रशासन अनजान
बाड़मेर- अवैध रूप से दुकानों में बेचा जा रहा है डीजल व पेट्रोल खाजूवाला मुख्यालय सहित गांवों में परचून की दुकानों में अवैध रूप से पेट्रोल व डीजल बेचा जा रहा है । कुछ दुकानदारों ने इसे अपना पेशा ही बना लिया है । समय रहते इसे नहीं रोका गया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है । प्रशासन की उदासीनता के चलते पिछले कई समय से खुलेआम पेट्रोल व डीजल दुकानों में बेचा जा रहा है ।
तहसील मुख्यालय की ग्राम पंचायत की दुकाने , आठ केवाईडी सात पीएचएम पाच केवाईडी समेत प्रत्येक ग्राम पंचायत के गांवो में धड़ल्ले से बेचा जा रहा है तथा मनमाने रुपए भी वसूले जा रहे हैं । ग्रामीणों और मजदूरों को मजबूरन पेट्रोल पंप नजदीक नहीं होने के कारण उनको दुकानों से पेट्रोल व डीजल लेना पड़ता है ।