अधिकारी बनकर राजस्थान प्रतापगढ़ से ख़रीदारी करने आये परिवार को लूटा : इंदौर के सेंट्रल कोतवाली की घटना
योगेश राज, एस आई सेंट्रल कोतवाली थाना, इंदौर
इंदौर के सेंटर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित रानीपुरा में राजस्थान प्रतापगढ़ से सामान खरीदने आए हुए व्यापारी के साथ नकली अधिकारी बनकर दो बदमाशों ने 29 हजार रुपये की लूट का मामला सामने आया है दोनों ही बदमाश पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गए जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की है।
जी हां इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर को राजस्थान के रहने वाले गोपाल लखारा अपनी बच्ची के साथ इंदौर के रानीपुरा में चूड़ी के लाख व जरूरी सामान खरीदने के लिए रानीपुरा में घूम रहा थे तभी दो बदमाश अधिकारी बनकर उसका बैग चेक करने को कहा फरियादी ने बैग चेक कराया चेक करने के बाद फरियादी खरीदी में लग गया जब उसने खरीदी के बाद बैग में रखे 29 हजार रुपये देखें तो वह गायब थे फरियादी ने तुरंत थाने जाकर इसकी सूचना दी पूरे मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है और आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज के अनुसार नकली जांच अधिकारी बनकर घूम रहे दोनों ही बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।