अन्नपूर्णा में सनसनीखेज़ हत्याकांड : 70 वर्षीय वृद्धा का गला दबा कर मारा, फिर गद्दे में लपेट कर जलाने की कोशिश, बेटे को अज्ञात ने फ़ोन कर बताया कि उसकी माँ का एक्सीडेंट हो गया है जबकि माँ का शव घर से बरामद
बाइट- अवधेश गोस्वामी, एस. पी. इंदौर
“हाईप्रोफाइल हत्या मामला”
इंदौर – इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र जय जगत कॉलोनी में नंबर 27 डी में 70 वर्षीय वृद्ध महिला की लूट की नीयत से गला दबाकर की हत्या मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।
मामला देर रात आनपूर्णा थाना क्षेत्र के जय जगत कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई जब 27 नंबर प्लेट में अकेली रहने वाली 70 वर्षीय महिला बेरहमी से गला दबाकर हत्या कर दी गई बताया जा रहा है मृतिका प्रेम बाई पति के देहांत के बाद पिछले 10 वर्षों से इस प्लेट में अकेली रह रही थी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस में शव को बरामद कर लिया है वहीं पूरा घर अस्त-व्यस्त था संभवत लूटकर महिला की हत्या कर दी गई घटनास्थल पर कई साक्ष्य पुलिस के हाथ लगे हैं बताया जा रहा है काफी समय हत्यारा कमरे में मौजूद था पहले वृद्ध प्रेमा बाई को गला दबाकर हत्या कर दी गई उस शव को जलाने का भी प्रयास किया गया शॉप पर देसी घी लगाकर उसे बिस्तर में लपेटा गया था पुलिस को वहां से एक पेट्रोल की बोतल भी मिली है लेकिन बॉडी को जलाया नहीं गया मृतिका का बेटा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बिचोली मर्दाना में रहता है सुबह से ही प्रेमा बाई से बात नहीं होने पर काफी देर तक परिजन उन्हें फोन लगाते रहे तभी फोन लगने पर पता चला कि वहां से एक युवक ने अपने आपको डॉक्टर बताते हुए कहा कि प्रेमा बाई का एक्सीडेंट हो गया है और उन्हें अरविंदो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है खबर सुनते ही तत्काल परिजन अरविंदो अस्पताल पहुंचे लेकिन वहां पर प्रेमा बाई नाम से कोई एडमिट ही नहीं था शक होने पर घर आकर देखा तो सभी दरवाजे लगे हुए थे पीछे की गैलरी से घुसकर घर में जाकर देखा तो प्रेमा बाई का शव घर के हॉल में पड़ा हुआ था इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम में घटनास्थल से कई सुराग मिले हैं वहीं बताया जा रहा है कि प्रेमाभाई का एक और बेटा था जिसका नाम दीपक है और वह काफी समय से करोड़ों रुपए का कर्ज़ होने के बाद घर से लापता था फिलहाल 70 वर्षीय वृद्ध महिला की हत्या कांड में पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है वहीं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज हो को भी खंगाला जा रहा है संभवत प्रेम भाई की हत्या दिन में की गई घर में से प्रेमा बाई द्वारा पहने गए कड़े और टॉप्स लूट कर ले जाने की बात सामने आई है