अपनी बेटी को स्कूल से लेने गयी माँ अपने 6 साल के बेटे के साथ लापता, जल्द नहीं ढूंढ पाए तो कहीं न हो जाए कोई अनहोनी : इंदौर की राजेन्द्र नगर पुलिस कर रही छानबीन
सुनील शर्मा थाना प्रभारी
इंदौर – अपनी 3 वर्ष बेटी को घर के पास ही स्कूल लेने को घर से कह कर निकली महिला अपने 6 वर्षीय बेटे के साथ लापता हो गई, जब महिला अपने घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसको तलाशना शुरू किया, लाख कोशिश तलाशने के बाद भी गुम हुए माँ बेटे का अब तक कोई पता नहीं चल सका है, वहीं गुम हुए महिला के परिवार ने सोसाइटी के ही पूर्व पदाधिकारियों पर अपहरण करने का आरोप लगाया है, तो फिलहाल में पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर माँ बेटे की तलाश शुरू की है।
राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के प्रगति नगर में रहने वाली 28 वर्षीय पिंकी अपने बेटे को साथ लेकर अपनी बेटी को पास के ही स्कूल में लेने पैदल निकली थी, लेकिन जब वह घर नहीं लोटी तो अन्य परिजनों ने स्कूल जाकर देखा तो पता लगा कि महिला वहां बेटी को लेने पहुंची नहीं थी, जबकि बेटी घर पहुंच गई थी, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने पर पिंकी और उसके बेटे विराट की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है, तो एक ऑटो रिक्शा संधिगत तौर पर नजर आया है वहीं महिला अपने बेटे के साथ जाते हुए फुटेज में नजर आ रही है, लेकिन पूरा मामला पुलिस ने फुटेज के आधार पर तलाशने की बात कही है।