अपनी महिला कर्मचारी को गबन के झूठे मामले में फंसाने कि धमकी देकर कंपनी मालिक 6 साल तक शारीरिक संबंध बनाता रहा, इस काम के लिए उसने बॉम्बे हॉस्पिटल के सामने ऑफिस के ऊपर दो कमरे भी किराए पर के लिए, जब हद हो गई तो महिला कि रिपोर्ट पर लसुडिया पुलिस ने 54 वर्षीय मालिक को गिरफ्तार किया
इंदौर – अपराध 117/2020 धारा 376, 376(2)(एन),384,506 भादवी भादवी में आरोपी श्रीकांत पटवा पिता पुरुषोत्तम पटवा उम्र 54 साल निवासी 602 बीसीएम हाइट्स विजयनगर इंदौर फरियादिया ने रिपोर्ट किया कि उसके मालिक द्वारा उसके साथ नौकरी करने के दौरान कंपनी के पैसों के गवन की झूठी रिपोर्ट में फंसा देने के दवाब डालकर अवैध शारीरिक संबंध बनाए जिसकी अश्लील वीडियो क्लिप बनाकर अश्लील फोटो उसे वायरल कर देने की धमकी देकर लगातार वर्ष 2013 से वर्ष 2019 तक फरियादीया य
का शारीरिक शोषण किया साथ ही उसके वैवाहिक जीवन को बर्बाद करने की धमकी देकर उसे आगे भी शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता रहा, फरियादिया की रिपोर्ट से आरोपी श्रीकांत पटवा पिता पुरुषोत्तम पटवा उम्र 54 साल निवासी 602 बीसीएम हाइट्स विजयनगर इंदौर के विरुद्ध धारा 376, 376 (2)(एन), 384,506 भादवी का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी शिखर आईल्स प्राइवेट लिमिटेड पलासिया इंदौर इंदौर से कुछ समय पश्चात उसके अन्य ऑफिस जोकि होटल गुड लक कीर्तन मंजिल पर शिखर ट्रेडिंग कंपनी के नाम से E B 26 स्कीम नंबर 94 बॉम्बे अस्पताल के सामने पर कार्य हेतु ट्रांसफर कर दिया जहां वर्ष 2018 तक कार्य किया।
गुडलक होटल के ऊपरी मंजिल पर दो कमरे लेकर ऑफिस के काम लेकर ऊपर बुलाता था और जबरदस्ती डरा धमकाकर शारीरिक शोषण किया करता रहा। उक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक लिलियन मालवीय व अन्य की सराहनीय भूमिका रही।