अपनी रैश ड्राइविंग के लिए मशहूर गोलू ट्रेवल्स बस की उज्जैन इंदौर हाइवे पर ट्रक से ज़ोरदार भिड़ंत, रफ्तार इतनी तेज़ की कंट्रोल ही नहीं कर पाया ड्राइवर, कई घायल
इन्दौर – अपनी बेकाबू रफ़्तार और रैश ड्राइविंग के लिए मशहूर गोलू ट्रेवल्स की बस का उज्जैन- इंदौर रोड पर ट्रक से जोरदार एक्सीडेंट हुआ । बस के गेट और ट्रक के बीच में क्षतिग्रस्त हिस्से में आगे बैठे एक यात्री का पैर फसा रहा जिसके वजह से वो ज़ोर ज़ोर से रोता रहा वहीँ बाकी के यात्रियों को घायल अवस्था में बस से उतार लिया गया है।
उज्जैन से इन्दोर आ रही बस की रफ्तार इतनी थी कि चालक को दिखा नही ओर आगे चल रहे ट्रक के पीछे जा टकराया ,संभवत टक्कर इतनी भीषण थी कि चालक की हालत गंभीर है , पूरे हाइवे ट्रैफिक जाम लगा है ।
आपको बता दें की इस रुट पर गोलू ट्रेवल्स की बस अक्सर तेज़ रफ़्तार और अनियंत्रित स्तिथि में चलती है जिसे आरटीओ और स्थानीय पुलिस मूक दर्शक बनकर सिर्फ देखते रहती हैं क्यूंकि इंदौर के एक बड़े राजनैतिक घराने से जुड़ा होने की वजह से कोई इसपर हाथ नहीं डालता , उसी की कीमत आज यात्रियों को चुकानी पड़ी