Madhya Pradesh
अपने नाम पर मचे घमासान पर बोली ‘मैंने कभी नहीं कहा यह मेरा आखरी चुनाव’ – सुमित्रा महाजन
इंदौर शहर में आगामी लोकसभा चुनावों में सुमित्रा महाजन के नाम पर मचे घमासान में आज सुमित्रा महाजन ने सफाई दी की मैंने कभी नहीं कहा यह मेरा आखरी चुनाव। उन्होंने कहा की आजकल आये दिन ईवीएम मशीन की हैकिंग की बात सामने आ रही है लेकिन मुझे नहीं लगता ऐसा हुआ होगा। ऐसा सिर्फ मतदाताओं में भ्रम पैदा करने के लिए किया जा रहा है।
सत्य नारायण सत्तन के द्वारा उनके खिलाफ खड़े होने के सवाल पर उन्होंने कहा की प्रजा तंत्र में सभी को आज़ादी है , आप को बता दे की भारती न्यूज़ के खास कार्यक्रम में सत्तन जी ने खुले शब्दों में सुमित्रा जी को चुनौती दी थी और ये इंटरव्यू पूरे देश में आग की तरह फ़ैल गया था।