Madhya Pradeshइंदौर
स्कूल से अपने बच्चे को लेने गई विवाहिता से रेप, इंदौर शहर के कुख्यात बदमाश का बेटा गिरफ्तार, कुछ साल पहले पुलिस ने आरोपी के पिता का कर लिया था एनकाउंटर

Video Player
00:00
00:00
इंदौर की संयोगितागंज थाना पुलिस ने एक महिला के साथ दुष्कर्म करने मामले में क्षेत्र के कुख्यात बदमाश यश सिसोदिया को गिरफ्तार किया है ,दरअसल महिला अपने बच्चे को लेने स्कूल गई थी तभी आरोपी महिला को बहाल फुसला कर कुक्षी ले गाया जहा उसमे महिला के साथ दुष्कर्म किया, जैसे तैसे महिला उसके चुंगल से छूटकर थाने पहुची और अरोपी यश सिसोदिया के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद देर रात आरोपी यश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कुख्यात बदमाश कमल सिसोदिया का बेटा है जिसका पुलिस ने कुछ साल पहले इनकाउंटर किया था, वहीं यश सिसोदिया पर भी 1 दर्जन से ज्यादा गंभीर मामले इन्दौर के अलग अलग थाना छेत्रो में दर्ज है फिलहाल पुलिस अरोपी अन्य मामलों में पूछताछ कर रही है।
बाईट – योगेश तोमर,टीआई