अपराध के साथ गरबे के बंदोबस्त में पुलिस बल तैनात, लिमिटेड स्टाफ के साथ मैनेज करना बड़ी चुनौती, अकेले विजयनगर लसूड़िया में ही 5 बड़े कार्यक्रम, एसपी खुद ले रहे देर रात बंदोबस्त का जायज़ा
गरबे का बंदोबस्त देखने निकले संपादक तो खुद बंदोबस्त करते हुए नज़र आये एसपी
एसपी यूसुफ कुरेशी
इंदौर। देर रात पूरे शहर में सैकड़ो जगह गरबे हो रहे हैं ऐसे में किस प्रकार पुलिस और प्रशासन ने बंदोबस्त संभाल हुआ है, इसकी खबर लेने खुद आज भारती न्यूज़ संपादक डॉ सौरभ माथुर कैमरा पकड़ देर रात सड़कों पर निकल पड़े।
असल में पिछले 96 घंटो से लागातार सभी पत्रकार व रिपोर्टर हनी ट्रैप की कवरेज में लगे रहे, आज कई दिनों बाद सबको एक लंबा ब्रेक देने की ज़िम्मेदारी थी तो कैमरा उठा ख़ुद ही सड़कों पर निकल गए संपादक और उन्होंने जो देखा उसे यूँ बयाँ किया :-
फिल्हाल इंदौर पुलिस के लये चुनौती ये है की अपराध के साथ सामाजिक कार्यक्रमों में भी सुरक्षा देना उन्हीं की ज़िम्मेदारी है, थानों में बढ़ते अपराध के साथ लिमिटेड स्टाफ अपने आप में एक चुनौती ही लेकिन इंदौर पुलिस इस समन्वय को बनाने में अभी तक सक्षम नज़र आ रही है।
अकेले विजयनगर थाना क्षेत्र में ही 5 बड़े गार्बो का कार्यक्रम।आयोजित है जिसमें विजयनगर व लसूड़िया थाना क्षेत्र का स्टाफ लगाया हुआ है, आज गुजराती कॉलेज में जबरदस्त भीड़ देख कवरेज करने पहुंचा तो लग रहा था की पुलिस के इक्का दुक्का सिपाही ही मिलेंगे लेकिन ख़ुद एसपी, सीएसपी व टीआई पूरे जाप्ते के साथ मौके पर मिले।
ऐसा नहीं था कि सब कुछ सुनियोजित था, उन्हें मालूम था की मैं वहां हूँ या मुझे मालूम था कि वो वहाँ होंगे लेकिन देख के अच्छा लगा।
उम्मीद है कि इसी प्रकार हर मोर्चे पर पुलिस टीम इसी तरह जनसेवा करती मिले तो विश्वास हो जाए कि सच मे कुछ बदला है।