अब इंशोरेन्स के नाम पर भी ठगे गए लोग, फ़र्ज़ी कंपनी खोल 65 लाख की धोकाधड़ी करने वाले दिल्ली के शातिर गैंग को इंदौर साइबर सेल पकड़ लायी, टेली कॉलर बन अंडरकवर कॉप्स ने 4 दिन तक समझा पूरा खेल
बाईट – जितेंद्र सिंह एसपी सायबर सेल, इंदौर
इंदौर के पलासिया में रहने वाले एक बुजुर्ग ने पिछले कुछ दिनों पूर्व इंदौर सायबर सेल को एक शिकायत दर्ज करवाई थी की उनके साथ रिलायंस इंसोरेंस पॉलिसी के नाम पर वर्ष 2010 से 2018 तक अलग अलग खातों में हजारों रूपए ट्रांसफर करवाकर उनके साथ धोखाधड़ी हुई है जिसके बाद सायबर सेल ने एक अपराध दर्ज कर एक टीम को दिल्ली भेजा था , उसके बाद टीम ने दिल्ली की जनकपुरी से तीन आरोपी : वरुण राय, सुमित और जितेंद्र शर्मा को सायबर सेल की टीम ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि वरुण राय अलग अलग नामो से कंपनिया खुलवाता था और उन कंपनियों के पेन कार्ड भी एक सी ए के माध्यम से बनवाता था और फिर उन ही पेन कार्ड के आधार पर बैंक खाते खोल लिए जाते थे ।
सायबर सेल ने काफी संख्या में आरोपियों से पेन कार्ड वोटर कार्ड डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड जब्त किये है वही आरोपियों से आगे की पूछताछ सायबर सेल टीम कर रही हे अब तक की आरोपियों ने पीड़ित बुजुर्ग हरिकृष्ण शुक्ला से 65 लाख की धोखाधड़ी की है वही करोडो रूपए की धोखाधड़ी के हिसाब के रजिस्टर भी जब्त हुए है सायबर सेल की टीम ने आरोपियों द्वारा जो फर्जी नाम से कंपनिया खोली थी वहा तक पहुंचने के लिए टीम ने टेली कॉलिंग करने की नौकरी के बहाने से आरोपियों के ऑफिस में दबिश दी थी और तीन से चार दिन की ऑफिस में पूरी जाँच करने के बाद पूरा ये खुलासा हुआ .