इंदौर
अब जेल में अख़बार पढ़कर अपने कारनामें देख रहीं है पांचो हनीट्रैप आरोपी, जेल अधीक्षक नें बताया उनका शेड्यूल
बाईट अदिति चतुर्वेदी। जेल अधीक्षक
इंदौर – प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से चल रहे बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले में गिरफ्तार हुई पांचों महिला आरोपी अब जेल की सलाखों के पीछे अपने अपराधों की सजा काट रही है तो जेल विभाग नियम के अनुसार ही जहां उनको सुबह जल्दी उठकर प्रार्थना करना पड़ रही है तो वही जेल के द्वारा दिए जा रहा खाना उनको खाना पड़ रहा है। वहीं कुछ साफ-सफाई भी अपनी बैरक की उनको करना पड़ रही है वही अब जेल के अंदर से देश प्रदेश या शहर में क्या हल-चल हनी ट्रैप मामले को लेकर चल रही है उसको लेकर पांचों आरोपियों ने न्यूज़पेपर की मांग विभाग से की है जहां महिला आरोपी न्यूज़पेपर पढ़कर अपने द्वारा किए गए अपराधों की जानकारी जेल में बैठकर पढ़ रही हैं। जेल विभाग द्वारा सभी महिला आरोपियों को न्यूज़पेपर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।