अभी भी अपने प्लॉट पर हुए कब्जे कि शिकायत लेकर 6 महीने से दर डर भटक रहा पीड़ित, न बाणगंगा पुलिस सुन रही और न ही कोई और अधिकारी
बाइट – पीड़ित
इंदौर – इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में 6 महीनों से अपने प्लाट के लिए एक युवक परेशान हो रहा है जिसकी शिकायत भी उसने थाने से लेकर कलेक्टर एसडीएम व आला पुलिस अधिकारियों को भी की लेकिन उसकी समस्या का समाधान भू माफियाओं पर हो रही कार्रवाई में भी नहीं हो रहा है बता दे इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के भगरिया में एक युवक के परिजनों को सरकारी पट्टे के तहत एक प्लॉट अलॉट हुआ था चुकी परिवार इंदौर के निरंजनपुर में रहता था तो पास में ही रहने वाले अपने परिचित को प्लाट की देखरेख के लिए दे दिया गया था लेकिन पिछले दिनों परिचित ने उस प्लाट पर दुकान व वाल फेंसिंग कर ली वही जब युवक अपने प्लाट पर रखी इन दुकानों को हटाने के लिए पहुंचा तो परिचित ने उसे साफ इनकार कर दिया जिसके बाद उसने पूरे मामले की शिकायत इंदौर के बाणगंगा थाने के साथ ही अन्य जगहों पर की तकरीबन 6 महीनों में उसने इंदौर के सभी सरकारी विभागों में प्लाट से संबंधित शिकायत की लेकिन कहीं पर भी उसकी शिकायत का निराकरण नहीं हुआ इंदौर पुलिस मुख्यमंत्री कमलनाथ के आदेश पर कड़ी कार्रवाई कर रही उसका असर इस तरह के मामले सामने आने के बाद झूठे साबित होते हैं।