अमेरिका के विख्यात प्रोफेसर डॉ काक को पद्मश्री, श्रीनगर के डॉ काक लिख चुकें है 20 से अधिक किताबें
डॉ सुबाष कक जो कि अमेरिका के ओक्लाहोमा राज्य विश्वविद्यालय में इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इनजीनियरिंग के प्रोफेसर है उन्हें हाल ही में पद्मा श्री अवॉर्ड से नवाज़ा गया है काक को यह पुरुस्कार भारत के महावाणिज्यदूत डॉ अनुपम रे ने दिया है डॉ काक असल में श्रीनगर के रहवासी है उन्होंने श्रीनगर के क्षेत्रीय इनजीनियरिंग कॉलेज से बीई किया है काक ने २० किताबे लिखी है जिसमे से कुछ का अनुवाद फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, और कोरियाई भाषाओ में हुआ है पुरुस्कार पाने के उपलक्ष में डॉ ने कहा ” मै पद्मा श्री पुरस्कार पाकर बहुत सम्मानित हूँ भारत पुनजागरण से गुज़र रहा है और पहले से ही पीपीपी (खरीद क्षमता) में विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है वैश्रिक शक्ति के रूप में भारत का विकास में शामिल होना और परिवर्तन का हिस्सा बनना बहुत अच्छा है” डॉ काक को २८ अगस्त २०१८ को भारतीय प्रधानमंत्री की विज्ञानं प्रोद्योगिकी एवं सलाहकार परिषद् के रूप में सदस्य चुना गया है