इंदौर
अयोध्या मामले पर फैसला आने से पहले इंदौर ज़ोन एडीजी वरुण कपूर ने कसी कमर, सभी आला अधिकारियों की बैठक बुला कर आगामी दिनों में सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नज़र रखने के दिए निर्देश
बाईट – वरुण कपूर, एडीजी, इन्दौर
इंदौर – इंदौर संभाग के एडीजी वरुण कपूर ने आज अपने कार्यलय पर जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को तलब कर बैठक ली, आने वाले आगामी दिनों में अयोध्या मंदिर फैसले को लेकर सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पूरे संभाग में अपने अधिकारियों से सुरक्षा को लेकर चर्चा की वही एडीजी ने अधिकारियों को क्षेत्र सत्तर पर लोगो से समन्यवय बैठके चर्चा करने के निर्देश दिए ताकि फैसले आने के दौरान शहर में कोई विवादित स्थित ना बने। बैठक में एडीजी के साथ जिले की एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र जिले के तीनों एसपी एएसपी मोजूद थे वही एडीजी ने सोशल मीडिया पर चलने वाले भ्रामक मेसेज पर निगाह रखने की बात कही, एडीजी का कहना है ऐसे लोगो पर भी निगाह बनी हुई है।