इंदौर
अवधेश गोस्वामी ने एसपी पश्चिम का पदभार ग्रहण करा, 6 माह बाद फील्ड में वापसी
इंदौर। आज जहां देश की सुबह धारा 370 हटने जैसे सुखद ख़बर से हुई वहीं आज इसी उर्जापुर्ण माहौल में एसपी अवधेश गोस्वामी ने भी इंदौर पश्चिम कप्तान के रूप में ज़िम्मेदारी संभाली। पहले भी वो फील्ड पोस्टिंग में इंदौर पूर्व की कमान संभाल चुके हैं जहाँ चकुबाज़ी जैसी घटनाओं पर नकेल कसने में उनका बड़ा योगदान था।