अवैध चाकू तथा चोरी की मोटर साइकिल के साथ बदमाश, पुलिस थाना खजराना की गिरफ्त में।
इंदौर – 11 मार्च 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र द्वारा शहर में अपराधों की रोकथाम व बदमाशों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री युसूफ कुरैशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन टू श्री शैलेंद्र सिंह चौहान व नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग खजराना श्री एस.के.एस तोमर के मार्गदर्शन में थाना खजराना बदमाश को चाकू व चोरी के वाहन साथ गिरफ्त में लेने में सफलता प्राप्त की गई।
दिनांक 11 मार्च 2019 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की एक लड़का अवैध चाकू लिए हुए आइडिया मल्टी ब्लॉक ए स्कीम नंबर 134 के पास खड़ा हुआ है। उक्त सूचना पर तत्काल टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी राहुल उर्फ रिंकू पिता अजय मेहरा उम्र 19 साल निवासी 169 पंचम की फेल इंदौर को एक खटकेदार अवैध चाकू तथा पल्सर वाहन एमपी 09 एन.ए 1291 के साथ गिरफ्त में लिया गया।
आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई जिसके द्वारा कबूल किया कि उक्त पल्सर वाहन उसके द्वारा एमआईजी थाना क्षेत्र से चुराया गया है। संबंध में थाना एमआईजी से जानकारी प्राप्त करते उनके थाना पर उक्त वाहन चोरी होने संबंध में अपराध क्रमांक 146/19 धारा 379 भादवी का प्रकरण पंजीबद्ध होना पाया गया।
उक्त पर से आरोपी के विरुद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया तथा चोरी के वाहन संबंध में सिलसिला क्रमांक 3/19 धारा 41(102) जा.फ़ौ. तथा 379 भादवि की कार्रवाई की गई।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी खजराना प्रीतम सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक चंदर सिंह, आरक्षक विश्वास रत्न तथा आरक्षक पंकज जाधव का सराहनीय योगदान रहा।