अवैध हथियारों के लिये बदनाम यूपी में एक आईपीएस ने खायी कसम, उखाड़ फेंकूँगा अवैध हथियार उद्योग
शामली। पूरे देश मे उत्तर प्रदेश अवैध हथियारों के लिये बदनाम है जहाँ हर घर मे कट्टे और पिस्तौल बनती है, वहीं अपने अभियानों और माफियाओं को उखाड़ फेंकने में पूरे देश मे विख्यात आईपीएस ऑफिसर अजय कुमार अब अवैध हथियारों के माफियाओं के पीछे हाथ धो के पड़ गए हैं।
पिछले 60 दिनों में उन्होंने अब तक करीब आधा दर्जन अवैध फैक्टरियां, एक दर्जन अन्तराजिया गिरोह , 500 से अधिक हथियार और 1000 से अधिक असलाह पकड़ चुके है।
इसी क्रम में कल शातिर बदमाश इंसार उर्फ़ डॉक्टर एक पूरी फ़ैक्ट्री समेत चढ़ गया शामली पुलिस के हत्थे। एक साथी गन्ने के खेतों में भाग कर बच निकला। तलाश में कॉम्बिंग जारी है।
*25 पूरी तरह से तैयार, चमचमाते 315 बोर के घातक तमंचा हथियार हुए बरामद।
*13 से अधिक अधबने असलहे भी बरामद हुए जो कि लगभग तैयार थे, बस उनको जोड़ना बाक़ी था।
*कई दर्जन बॉडी, बैरल और 11 नग ज़िन्दा कारतूस भी पुलिस ने किया बरामद
इसके अलावा गैस सिलिण्डर, ड्रिल मशीन, रेती, बेंच वाइस, स्प्रिंग, छेनी, हथौड़ी, वेल्डिंग मशीन, लोहे के तार आदि सामान भी पुलिस ने किया ज़ब्त।
शामली कप्तान एसपी अजय कुमार ने गुड वर्क करने वाली पूरी पुलिस टीम को ₹ 20,000/- के नक़द ईनाम से नवाज़ा है।