इंदौर
अस्सी हज़ार किलोमीटर लंबी भारत स्वर्णिम यात्रा इंदौर पहुंची, श्रीराम ट्रस्ट समृद्ध संस्था ने किया स्वागत सम्मान
इंदौर – भारत स्वर्णिम यात्रा के संबंध में 80000 किलोमीटर की यात्रा के बाद इंदौर शहर मैं युवाओं को जागृत करने के लिए ब्रह्माकुमारी युवा प्रभास के अंतर्गत संगम नगर में यात्रा आने पर श्रीराम ट्रस्ट समृद्ध संस्था के द्वारा सम्मान किया गया लकी अवस्थी प्रवीण गुप्ता अरविंद गुप्ता अशोक मेहता मानसिक मनावत जी वीर सिंह यादव समस्त वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया।