अफ़गान-बांगलादेश का मुकाबला आज, ‘हम तो डूबे सनम, तुमको लेकर डूबेंगे’ – अफ़गान कप्तान गुलब्दिन नईब
लन्दन- अफगानिस्तान आज (सोमवार) बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलेगी। बांग्लादेश अब तक कुल 6 मैचों में से 2 मैचों में जीत हासिल कर चुकी है वही अफगानिस्तान को अब तक जीत हासिल नहीं हुई। हालांकि अफ़गान टीम ने भारत के खिलाफ पिछले मैच में ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए फॉर्म में लौटने के संकेत दिए। सोमवार को बांग्लादेश के साथ होने वाले मैच के बारे में अफ़गान टीम के कप्तान गुलब्दिन नइब ने कहा, “हम तो डूबे है सनम, तुमको लेके डूबेंगे”। और इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर धमाका मचा दिया। कई लोगों ने इनका समर्थन किया और कहा यह एक स्ट्रांग टीम है जो कि किसी भी टीम का खेल बिगाड़ सकती हैं।
गुलब्दिन ने कहा, “हम बांग्लादेश के खिलाफ मैच को आसान नही मान सकते क्योंकि वह एक बेहतरीन टीम है जिसने वर्ल्ड कप में खुदको साबित किया है। लेकिन हमारी टीम भी आसान नहीं है। हम 4-5 मैच हारे है पर हर दिन सुधार कर रहे हैं। शायद बांग्लादेश के खीलाफ हमारा दिन रहेगा।” मैच साउथेम्पटन के रोजबाउल मैदान में ही होगा जहां अफ़गान ने बेहतरीन गेंदबाज़ी के साथ भारत को मुश्किल में डाल दिया था। अफ़गान टीम के लिए ये एक प्लस पॉइंट हो सकता है। देखना होगा कोन किसपे भारी पड़ सकता है।