Madhya Pradesh
आँधी तूफान की चपेट में आये मृतक 19 परिवारों को प्रदेश सरकार ने जारी की आर्थिक सहायता।
भोपाल : 17 अप्रैल, 2019
प्रदेश में मंगलवार 16 अप्रैल को आँधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने से मृत 21 लोगों के परिवारों को राज्य शासन द्वारा आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इनमें से 19 मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता भुगतान की कार्यवाही आज पूर्ण की गई। खरगौन जिले के एक मृतक के परिवार का बैंक खाता नहीं होने के कारण 18 अप्रैल को आर्थिक सहायता भुगतान की कार्यवाही की जायेगी। छिंदवाड़ा जिले के एक मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता भुगतान की कार्यवाही भी 18 अप्रैल को होगी। मृतकों की जानकारी इस प्रकार है।