Madhya Pradesh
आंधी रोक रही आमजन की राह! सड़कों पर जमा हुए रेत के टीले
जैसलमेर । गत एक सप्ताह क्षेत्र में चल रही आंधी ने कई मार्गों को अवरुद्ध कर आमजन की राह को रोक दिया है। गौरतलब हैै कि क्षेत्र में गत एक सप्ताह से तेज आंधी चल रही है। पाक सीमा से सटे जैसलमेर जिले में चारों तरफ थार का रेगिस्तान आया हुआ है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में कई सडक़ मार्गों पर रेत जमा हो गई है। जिससे राहगीरों व वाहन चालकों का आवागमन मुश्किल हो रहा है। दक्षिण से उत्तर दिशा की तरफ चल रही तेज हवाओं व आंधी के कारण कई सडक़ मार्गों पर रेत जमा हो गई है। जिससे आवागमन बाधित हो रहा है।
Chandrabhan Solanki
Jaisalmer Rajasthan
7427038421