आईएमए कॉन्क्लेव में पहुंचे नितिन गड़कारी, मैनेजमेंट गुरुओं को दिए नए नुस्खे
इंदौर- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शनिवार सुबह इंदौर पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेशसिंह और अन्य नेताओं ने किया। इसके बाद वे सीधे अभय प्रशाल में आईआईएम के कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम को संबोधित किया, लेकिन यहां मीडिया से चर्चा नहंी की।
वीओ – आईएमए कॉनक्लेव के दूसरे दिन समारोह का शुभारंभ केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मैनेजमेंट के साथ निर्णय लेने की क्षमता भी होना चाहिए। छोटी-छोटी बातें ही इंसान को बड़ा बनाती है। यदि इंसान को मिलने वाले यश की खुशी सिर्फ उस तक ही सीमित रहे तो उसका कोई मतलब नहीं है, लेकिन वो खुशी उनसे जुड़े छोटे लोगों को हो तो वो बताती है कि आपकी लीडरशिप क्वालिटी और रिलेशशिप कैसी है। उन्होंने मैनेजमेंट से जुड़ी अन्य बातें भी बताईं।
एक्सटेंशन – नितिन गडकरी का संबोधन
वीओ 2 – गडकरी अभय प्रशाल में चल रहे मैनेजमेंट के महाकुम्भ में पहुंचे थे। यहां दो दिनों में देश दुनिया के ख्यात बिजनेस लीडर्स ने हिस्सा लिया। कुल 25 बिजनेस लीडर इस मंच पर मैनेजमेंट के सूत्र बताए। इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन के इस कार्यक्रम में मैनेजमेंट के गुरूओं और छात्रों ने हिस्सा लिया।
सुपर – केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी इंदौर पहुंचे
आईएमए कानक्लेव के दूसरे दिन किया समारोह का शुभारंभ
छोटी-छोटी बातें ही इंसान को बड़ा बनाती है – गडकरी