आईजी इंदौर ने लांच किया एक ऐसा गाना जिसे देख कर हर किसी की आँखे नम और छाती गर्व से फूल जाएगी, एडिशनल एसपी दिलीप सोनी द्वारा बनाया गया गाना जो किसी भी बड़ी फ़िल्म के देश भक्ति गीत से कम नहीं दीखता
साथ ही आईजी ने पुलिस को कठिन समय में योगदान देने वाले ' चैंपियंस ' को भी सर्टिफिकेट दिया
इंदौर। इंदौर पुलिस ने गीत हम गायेगें-कोरोना को हरायेंगें‘‘ कार्यक्रम के एक माह पूर्ण होनें पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन इस अवसर पर कोरोना वॉरीयअर्स के सम्मान में, एएसपी श्री दिलीप सोनी द्वारा बनाया वीडियो सॉन्ग किया गया लांच। वही इस चुनौतीपूर्ण समय में जनता व पुलिस का सहयोग करने वालें “चैम्पियन आफ द डे” का समाजजन को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान। पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ड्यूटी करने वाले नगर सुरक्षा समिति के सदस्यो का भी किया गया सम्मान।
वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना से उत्पन्न इस विकट स्थिति में पुलिस बहुत ही चुनौतीपूर्ण एवं कठिन ड्यूटी कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन श्री विवेक शर्मा द्वारा पुलिस के मनोबल को बढ़ाने व उनमें सकारात्मकता लाने के लिये एक अभिनव प्रयास के द्वारा ‘‘गीत हम गायेगें-कोरोना को हरायेगें‘‘ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था। जिसके तहत प्रतिदिन इंदौर पुलिस एक साथ 2 मिनिट के लिये रेडियो मैसेज के द्वारा एक दूसरे से जुड़कर अपनी रचनात्मक एंव सकारात्मक कविता/गानें/बातों आदि को साझा किये जा रहा है।
इस कार्यक्रम के एक माह पूर्ण होनें पर पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन श्री विवेक शर्मा की विशेष उपस्थिति में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी शुरूआत फर्स्ट बटालियन के पुलिस बैंड की टीम द्वारा ‘‘हर करम अपना करेंगे – ऐ वतन तेरे लिए‘‘ गीत की धुन बजाकर किया गया।
इंदौर आईजी ने बताया की इस कार्यक्रम के जरियें हम एक दूसरें को सुझाव दे सकें, एक दूसरें को अपनी समस्या बता सके। इसके द्वारा हम ऐसी पुलिस प्रणाली निर्मित करें जो कोरोना के अभियान मे और प्रभावी हो जायें। पुलिसकर्मियों के द्वारा गीत कविताएं आदि सुनाएं जिससें हम सब का उत्साह व मनोबल बढा है। इस कार्यक्रम के दौरान सभी पुलिसकर्मियों के द्वारा अपनें मैजैस भेजकर कई सुझाव भी आईजी को भेजें जिसका आईजी द्वारा क्रियान्वयन किया गया। वही आईजी ने बताया की इस महामारी के दौरान हमनें अपनों को तो अपना बनाया है साथ ही हमनें जनता से भी अपनी दूरियां कम की है किसी ने भूखे को खाना खिलाया, किसी के द्वारा जन्मदिन मनाया गया तथा अनेक ऐसे कार्य किये जो काफी सराहनीय है।इसी के साथ ही आईजी द्वारा कोरोना से सक्रंमित आर आशीष शर्मा थाना रावजी बाजार जो कि चौ ईथराम अस्पताल मे ईलाजरत है, उनके द्वारा पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन करनें के लिए कविता भेजी जिसे, उन्होनें सभी पुलिसकर्मियों को सुनाया गया।
इस अवसर पर कोरोना वॉरीयअर्स के सम्मान में एवं पुलिसकर्मियों के उत्साह वर्धन के लिए, अति पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स इंदौर श्री दिलीप सोनी द्वारा बनाया वीडियो सॉन्ग भी लांच किया गया।
कार्यक्रम के अंत में आईजी एवं डीआईजी द्वारा कोरोना वारियर्स पुलिसकर्मियों का हालचाल जाना तथा उनके स्वास्थ के बारें मे जानकारी ली। इस दौरान इस चुनौतीपूर्ण समय में जनता व पुलिस का सहयोग करने वालें “चैम्पियन आॅफ द डे” के रूप मे चयनित व्यक्तियों का सम्मान करतें हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। साथ ही पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ड्यूटी करने वाले नगर सुरक्षा समिति के सदस्यो को टीशर्ट व छतरी आदि वितरित कर उनका भी सम्मान किया गया।
इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मो यूसुफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेंशचंद्र जैन, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज कुमार वर्मा एवं अति पुलिस अधीक्षकगण सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।