आईजी इंदौर विवेक शर्मा ने बंधाई शहर वासियों को ढांढस, बोले वक़्त नेगेटिव होने का नहीं, पॉजिटिव रहिये, इस वक़्त अनुशासन में रहने की सख्त ज़रूरत, पुलिस और प्रशासन बहुत मेहनत कर रहे हैं उन्हें उन्हें क्रिटिसाइज़ करने की जगह हौंसला बढ़ाए बढ़ाए
जो लोग किराना के व्यापर में हैं वो ज़्यादा पैसा कमाने की जगह ये सोचें की भगवन ने उन्हें
इंदौर संभाग के आईजी विवेक शर्मा ने देश दुनिया में बड़ी रही लगातार कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए आईजी शर्मा ने देश के साथ सभी इंदौर के वासियों से अपील करते हुए कह की हम जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हे इसमें जित तभी होगी जब हम अनुशसहित रहेंगे और सय्यम का परिचय देंगे।
प्रसाशन ने प्रतिबंधित आदेश जारी किये हे उनका हम पालन करेंगे किसी पुलिस यह प्रसाशन के अधिकारी का इंतजार ना करे एक दूसरे से डिस्टेन्स में रहे दुकानो में हमें जब भीड़ दिखती है तो हमें खुद सय्यम परिचय देना है।
अपने घर से तब निकले जब गली में भीड़ ना हो पुलिस इस भूमिका में हे और पुलिस को कठोर कदम भी उठाना पड़ते हे पुलिस के द्वारा भी दुर व्यवहार करने की शिकायते मिलती हैं , ये कोई जान बूझकर नहीं करता, हमारे लिए पुलिस स्वास्थ विभाग प्रसाशन के अधिकारी काम कर रहे हैं , हमें ईश्वर ने एक मौका सोचने का दिया है , हम सोचे।
वहीँ आईजी ने आगे कह की लोग सोशल वर्क में काम कर रहे हैं उनकी मदद करें और आप के सुझाव पुलिस के साथ साझा करें।
बाईट विवेक शर्मा आईजी इंदौर