Madhya Pradeshइंदौर
आईजी ने पेट्रोल पंपों को बिना पास के पेट्रोल देने से मना किया तो एसपी भी सड़कों पर निकले, पूरे शहर में हुए फ्लैग मार्च और लॉक डाउन तोड़ने वालों की ‘ खातिर ‘, घर पर रहें, पुलिस की सख्ती में कोई कमी नहीं
इंदौर। लॉक डाउन में भले ही कुछ जिलों को छूट दे दी गई है लेकिन इंदौर में सख्ती में कोई कमी नहीं आई है, आज इंदौर रेंज आईजी विवेक शर्मा ने वायरलेस सेट पर सभी अधिारियों को कहा कि शहर के किसी भी पंप पर बिना पास पेट्रोल डीज़ल न दिया जाए और यदि फिर भी कोई से तो कार्यवाही करे।
तो वही इंदौर में अलग-अलग क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालकर सुरक्षा पुख्ता की गई जिसमें आजाद नगर व परदेसीपुरा समेत अन्य संक्रमित इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला तो इसी के साथ इंदौर एसपी पूर्व मोहम्मद यूसुफ कुरैशी भी सड़कों पर निकले और लॉक डाउन तोड़ने वालों को समझाइश दी ।
पूरे शहर से आज पुलिस की सख्ती की तस्वीरें आती रही जिसमें किसी से उठक बैठक तो किसी से बीच सड़क दंड पिलवाई जा रहे थे, संदेश साफ है, शहर की हालत अभी भी ख़राब है, कोई भी घर से न निकले।