आईपीएस अजय कुमार ने यूपी के मैनपुरी में भी कसना शुरू किया ‘ शिकंजा ‘, इससे पहले शामली और फ़िरोज़ाबाद में भी ऑपरेशन शिकंजा चला कर सैकड़ों की तादाद में पकड़े थे अपराधी
मैनपुरी – उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के एसपी अजय कुमार ने पूरे मैनपुरी जिले में ऑपरेशन शिकंजा चलाकर 64 अपराधियों की धरपकड़ करी है, आपको बता दें की आईपीएस अजय कुमार अपनी पुरानी पोस्टिंग में भी इसी प्रकार का ऑपरेशन चलवा कर पूरे देश की नजरों में आ गए थे जिसमें उन्होंने सैकड़ों की तादाद में वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया था इसी प्रकार मैनपुरी में भी-पिछले 24 घण्टे में कुल 64 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार जिसमें से एक अभियुक्त 15000 का इनामिया था जिसे थाना करहल ने पकड़ा गया तो वहीं वहीं 64 में से 10 अभियुक्तों के ख़िलाफ़ कोर्ट ने जारी किया था ग़ैर ज़मानती वारण्ट।
हालांकि आईपीएस अजय कुमार अपनी निर्भीक और दबंग कार्यशैली की वजह से कई बार राजनीतिक उठापटक का शिकार होना पड़ा है लेकिन उसके बावजूद भी उनकी इस शैली में कोई कमी ना आना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है।