Madhya Pradesh
आईपीएस ट्रांसफर लिस्ट आज रात जारी होने की संभावना, ADG, IG, DIG, SP सहित कुछ अन्य अधिकारोयों के भी बदले जा सकते हैं ज़िले
भोपाल ब्यूरो। आचार संहिता के हटते ही मौजूदा सरकार ने वापस से प्रशानिक व पुलिस अधिकारियों के तबादले शुरू कर दिए हैं।
सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में कुछ तबादले पहले से बाकी थे जो आचार संहिता की वजह से रुक गए थे वहीं कुछ तबादले मौजूदा सरकार पर मंडरा रहे संकट के मद्देनजर किये जा रहे हैं जिसमे कुछ वरिष्ठ राजनेताओं के चहेते अफसर हैं जो उनके सूचनातंत्र को मजबूत रखने के साथ उनकी जड़ें संभालने का काम भी करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एडीजी स्तर के साथ प्रदेश के आईजी, डीआईजी, एसपी स्तर के कुछ तबादलों की लिस्ट आज रात को निकलने की संभावना हैं वहीं डीएसपी स्तर के कुछ अधिकारियों को भी एक ज़िले से दूसरे ज़िले में ट्रांसफर किया जा सकता है।