इंदौर
आईबी अलर्ट के बाद इंदौर पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, बस स्टैंड औऱ रेलवे स्टेशन बम स्क्वाड भी
रुचि वर्धन मिश्र , एसएसपी , इंदौर
इंदौर – जन्माष्टमी, धारा 370 और आईबी के अलर्ट के बाद लगातार इंदौर पुलिस बी अलर्ट है। इसको लेकर बस स्टेण्ड और अन्य जगहों पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में इंदौर बम स्कॉड और अन्य टीम ने इंदौर सरवटे बस स्टेण्ड और रेलवे स्टेण्ड पर सर्चिग अभियान चलाया , वहीँ पुलिस लगातार संदिघ्द व्यक्तियों पर भी नजर बनाए हुए है, इस दौरान यदि कोई सन्धिगत व्यक्ति नजर में आता है तो उसे पूछताछ भी की जा रही है।
वहीँ लगातार बाहर से आने वाले यात्रियों पर भी नजर रखी जा रही है। फिलहल इंदौर पुलिस लगातार शहर में सर्चिग अभियान चला रही है और इस तरह की सर्चिग लगातार जारी रहेगी।