आईबी करेगा इंदौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा, इंदौर पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस की डिमांड की
रुचि वर्धन मिश्र, एसएसपी ,इंदौर
इंदौर एयरपोर्ट इंटरनेशल हो गया अब उसकी सुरक्षा व्यवस्था आईबी करेगा इसको लेकर इंदौर एसएसपी से आईबी ने अतिरिक्त फोर्स की डिमांड की है। और जल्द ही आईबी इंदौर एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा उठा सकती है इसके लिए आईबी ने अपनी तेयारी शुरू कर दी है जहां शुरुआती समय मे आईबी जिला पुलिस से फोर्स ले रहा है वही आने वाले दिनों खुद आईबी यहां पर अपने जवान और अधिकारी तैनात करेगा इसी को लेकर आईबी की एक टीम इंदौर के पुलिस कंट्रोल रूम पहुची और 16 से अधिक सब इस्पेक्टर रेंक के अधिकारी को एयरपोर्ट पर आईबी तैनात करेगा वही इंदौर जिला पुलिस बल ने भी इसके लिए 16 अधिकारियों को तैनात कर दिया है जो अब आईबी के मुताबिक इंदौर एयरपोर्ट की तैनाती करेंगे आईबी ने यह व्यवस्था इसलिए कि क्योकि आने वाले दिनों में इंदौर का एयरपोर्ट इंटरनेशनल हो गया और रोजना कई फ्लाइट रोजना इंटरनेशनल लेवल पर उठाना भरेगी जिसके कारण यहां पर सुरक्षा व्यवस्था का मुस्तेद रखनी पड़ेगी ।