जयपुर 09 जून। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं निर्भया स्क्वायड की नोडल अधिकारी श्रीमती सुनीता मीना ने बताया कि ऑपरेशन # सेफर सिटी # सेफर स्ट्रीट अभियान के तहत निर्भया स्क्वायड टीम की महिला कान्स्टेबल सोनम को एक महिला ईलाके मे रोते हुए मिली । महिला से रोने का कारण पूछे जाने पर महिला ने टीम को बताया कि उसका पति अमान खान शराब पीकर रोज मारपीट करता है ।
महिला ने अपने बचाव के लिये सास – ससुर को बुलाया तो उस महिला के सास – ससुर भी उसके साथ मारपीट करने लगे । महिला का पति उसको पैसे कमाकर लाने के लिये बोलता है। उसका ससुर भी उसे गलत नजरों से देखता है ।
महिला ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करुं।इस पर निर्भया टीम ने तुरन्त प्रभाव से महिला की मदद करते हुए उसे अपने अधिकारों एवं कानूनों के बारे में जानकारी देकर थाना रामगंज मे धारा 354,341,323,34 में महिला के पति व सास ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।