Madhya Pradeshइंदौर
आज़ाद नगर टी आई संजय शर्मा को भेजा लाइन, कई बार कहने के बाद भी आवाजाही बंद नहीं होने से आईजी हुए आंख बबूला
इंदौर। आईजी ने आज शाम आज़ाद नगर टी आई संजय शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया, आज़ाद नगर क्षेत्र में बार बार कहने के बाद भी पूर्ण रूप से आवाजाही बंद न कर पाने की वजह से ऐसा किया गया, असल में आज आईजी विवेक शर्मा और कमिश्नर आकाश त्रिपाठी वहां से तकरीबन शाम चार बजे निकले तो उन्हें वहां आवाजाही करते हुए लोग दिखे, ये देख आईजी आंख बबूला हो गए और कुछ ही देर में उन्हें लाइन भेज दिया गया।
लापरवाही के मामले में ये एक सप्ताह में दूसरे टी आई हैं जिनपर गाज गिरी, इससे पहले बाखल कांड में छत्रीपुरा टी आई को हटाया गया था।