एडवाइजरी संचालक गिरफ्तार , गुजरात के व्यापारी से ठग लिए थे ₹800000
इंदौर।विजयनगर पुलिस ने गुजरात के एक वयापारी की शिकायत पर विजयनगर इलाके में एडवाजरी कंपनी चलाने वाले तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है पुलिस ने आरोपियों को भी हिरासत में में लिया है।
टी आई तहजीब काजी के मुताबिक गुजरात के बडोदरा कीआयुष सोसाइटी में रहने वाले अंकित भाई पाँचाल को एडवाजरी में लाभ पहुचाने के नाम पर
ऋषभ उर्फ़ निखिल.विक्रम भट्टाचार्य.एजाज़ खान उर्फ़ दीपक ने आठ लाख की धोखाधड़ी की ।
पीड़ित के मुताबिक आरोपियों ने शेयरबाज़ार में तेज़ी बताते हुए अंकित से निवेश करवाया था , मामले में पीड़ित ने चेक ओर नगदी माध्यम से रुपये दिए थे।
मामले मे फायदा नही होने पर अंकित ने रुपये वापस मांगे लेकिन कंपनी के कर्ता धर्ता ने अपने फोन बंद कर लिए, मामले में पीड़ित ने वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार को करवाई कर आरोपियों के ठिकानों पर छापा मार उन्हें दबोच लिया ,अभी आरोपियों से ओर पूछताछ की जा रही है।