आज के समय में दो पत्नियों को पालने के लिए बन गया ‘बुलेट चोर’ , कमर में चाकू लगा कर घूम रहा था, पुलिस ने पकड़ा तो खुला पूरा मामला
मजदूर को ही बेच दी 5 हज़ार में बाइक
- दो पत्नियो की जिम्मेदारी निभाने बन गया शातिर चोर
- अन्तर जिला वाहन चोर थाना तिलक नगर जिला इंदौर की गिरफ्त में बुलट मोटरसाइकिल को करता था टारगेट
- कार के नम्वर प्लेट पर चल रही थी मोटरसाइकिल
- कंजर करता था मोटरसाइकिल चोरी एवं आरोपी लगाता था ठिकाने
- एक दर्जन बारदात कबूली ,आधा दर्जन वाहन बरामद
- इंदौर सिटी वस में कन्डक्टरी करते ढूढता रहा ग्राहक
- मात्र दो हजार रुपय मिलते था कमीशन
- बुलट बेची 30000 रुपय की उधारी में ,मिले 12000 रुपय
- मजदूर को भी बेच डाली मोटरसाइकिल 5000 रुपय में
इंदौर शहर में चलाये जा रहे वहां चोरी के विरुद्ध अभियान में पुलिस अधीक्षक महोदय इंदौर (पूर्व) श्री मोहम्मद युसुफ कुरैशी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (झोन -2) श्री शैलेन्द्रसिंह चौहान तथा नगर पुलिस अधीक्षक (खजराना ) इंदौर श्री एस.के.एस.तोमर के मार्गदर्शन मे थाना तिलक नगर के द्वारा मक्सी जिला शाजापुर के एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है ।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि स्कीम नं. 140 मे मास्क अस्पताल के सामने काले रंग की बुलट पर एक व्यक्ति बैठा है जिसकी कमर मे खटकेदार चाकू है । इस सूचना पर थाना तिलक नगर की टीम के द्वारा घेराबंदी कर राहुल उर्फ बाबा पिता श्री राजाराम चौहान उम्र 24 साल निवासी बजरंग नगर मक्सी जिला शाजापुर को एक धारदार चाकु सहित गिरफ्तार किया गया । राहुल के पास एक काले रंग की बुलट मिली जिसके कागज के संबंध मे पूछताछ करते कोई दस्तावेज नही होना बताया । आरोपी राहुल चौहान से सख्ती से पूछथाछ करते उक्त काले रंग की बुलट भोपाल से चोरी करना स्वीकार किया । आऱोपी से गहन पूछताछ करने पर दो बुलट, एक पल्सर, एक एक्टिवा ,दो सी.डी. डिलक्स विभिन्न स्थानो से चोरी करना स्वीकार किया ।
आरोपी राहुल उर्फ बाबा पिता राजाराम चौहान उम्र 24 साल निवासी बजरंग नगर मक्सी जिला शाजापुर का रहने बाला है जो कक्षा 9 वीं फैल है ।गाँव में बेरोजगार होने के कारण परिवार का गुजारा नही चल रहा था । आरोपी के ऊपर दो- दो पत्नियो के खर्च उठाने की जिम्मेदारी है ।
गाँव में रोजगार के अधिक साधन न होने के कारण आरोपी पर दोनो पत्नियो को दबाव था इस कारण आरोपी इंदौर में आकर रहने लगा इसी दौरान आरोपी की मुलाकात शातिर कंजर दीपक निवासी ग्राम रलकी थाना बैरछा जिला शाजापुर से हुई ।कंजर दीपक के डेरे में व्यवसाय़िक रूप से चोरी के वाहन काटकर ठिकाने लगाते थे । चोरी की गाड़ियो की नम्वर प्लेट बदलकर इंदौर में बेचने का विचार आया तो आरोपी राहुळ एवं दीपक ने गठजोड़ कर लिया ।
आरोपी राहुल को इंदौर में वाहनो के अच्छे दाम मिलने की उम्मीद थी ।आरोपी राहुल इंदौर सिटी वस में कन्डक्टरी करता था ,जिससे ग्राहक ढुढने में आसानी होती थी ।राहुल ने एक दर्जन से अधिक दो पहिया वाहन बेचकर रुपय पत्नियो एवं दीपक कंजर ने शराब पीने में खर्च किये ।
कंजर दीपक उज्जैन ,भोपाल एवं इंदौर सम्भाग में सक्रीय है औऱ अलग –अलग क्षैत्रो से वाहन चोरी करता है ।इन चोरी के वाहनो को ठिकाने लगाने के लिऐ कंजर दीपक ने अलग अलग क्षैत्रो में अपने ऐजेन्ट नियुक्त कर रखे है।