आज पुलिस में होली औऱ पुरस्कार वितरण की धूम रही, सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने जमकर होली खेली वहीं एसएसपी रुचिवर्धन और एसपी अवधेश गोस्वामी ने अपनी सुरीली आवाज़ से समा बांध दिया।
रुचि वर्धन मिश्र , एसएसपी , इंदौर
इंदौर पुलिस की तक नई छवि सामने आई , अभी तक पुलिस को आरोपियों के पीछे परेशान होते हुए देखा होगा वही फरियादियों की फरियाद सुने हुए देखा होगा , लेकिन इंदौर पुलिस का एक ऐसा चेहरा सामने आया जिससे देखकर इंदौर पुलिस की जो छवि अभी तक इंदौर के शहरवासियों पर बनी है वह अब इसे देखकर दूर हो जाएगी , जी इंदौर पुलिस ने होली की व्यवस्था को देखते हुए होली का आयोजन शनिवार शाम को इंदौर के एसएसपी ऑफिस पर किया गया , इस आयोजन में इंदौर शहर के सभी आला अधिकारियों ने भाग लिया , खुद एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र भी मौजूद थे वही इंदौर शहर के दोनों एसपी के साथ एडिशनल एसपी भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे|
कार्यक्रम में एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र ने गाना गाकर खूब दाद बटोरी ,वही एसएसपी ने जब गाने की प्रस्तुति दी तो वहां बैठे सभी अधिकारी और जवान भी अपने आप को रोक नही पाए और उन्होंने एक से बढ़कर एक गानो गाये , यह सिलसिला काफी देर तक ऐसे ही चलता रहा और एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र ने सभी अधिकारियों और जवानो को होली की बधाई दी।