Madhya Pradeshइंदौर
आज रात 9 बजे सिर्फ दिए जलाएं या रौशनी करें, बेवजह हो हल्ला या ज़रा सा भी हुड़दंग पड़ेगा भारी – इंदौर के आईजी, ज़ोनल कमिश्नर और कलेक्टर ने दी चेतावनी
इंदौर। आज रात नौ बजे लोग कहीं फिर वो गलतियां न दोहरा दे इसी के लिए आज आईजी विवेक शर्मा और कमिशनर इंस्पेक्शन पर निकले। शहर के सभी वरिष्ठ अधिकारी ये बार बार कह रहें हैं की सिर्फ शान्ति से दीपक, मोमबत्ती या टोर्च इत्यादि जलाएं , बिना बात का हल्ला गुल्ला, सड़क पर निकलना न करें अन्यथा पुलिस के डंडे खाने पड़ सकतें हैं , हर कॉलोनी में आज गस्त रहेगी।