आदमी ने बैंक से लाखों का कर्ज ले पत्नी और बेटी को कबोरोअर बनाया जबकि पत्नी को मालूम ही नहीं, पति की मौत के बाद बूढ़ी पत्नी को उसी का नाती करने लगा परेशान, जनसुनवाई पहुंच कर बताई पीड़ा
बाईट – पीड़ित शांता
इंदौर – आपने पति के द्वारा बैंक से लाखों रुपए कर्ज़ और उसके बाद पति की मौत हो जाना लेकिन पति ने अपनी वसीयत में कर्ज को चुकाने के लिए अपनी बेटी की और अपनी पत्नी को जिम्मेदार बतलाया था लेकिन म्रतक की पत्नी को इस बात की कोई भनक तक नहीं थी पति ने कब बैंक से लाखों रुपए का कर्ज ले लिया और वसीयत में बैटी और पत्नी को कर्ज चुकाने का जिम्मेदार बतलाया लेकिन बेटी का बेटा अपनी नानी कोई परेशान कर उन पर वसीयत को बेचकर चुकाने का दबाव बना रहा है लेकिन बुजुर्ग पत्नी पूरी बातें से बेखौफ थी तो उसकी शिकायत लेकर आज एसएसपी के पास पहुंची थी पूरे मामले को सीनियर सिटीजन में काउंसलिंग के लिए भेजा गया है जहां काउंसलिंग के बाद ही मामले को समझकर इसका निराकरण किया जाएगा।
इंदौर तुकोगंज थाना क्षेत्र के न्यू पलासिया में रहने वाले कैलाश चन्द्र जैन ने यूको बैंक से सालो पहले 20 लाख का कर्ज लिया था जहां कैलाश चन्द्र जैन ने अपनी वसीयत में अपनी बेटी और अपनी पत्नी शांता को कर्ज चुकाने के लिए जिम्मेदारी अपनी वसीयत में लिखकर दी थी लेकिन आज से 3 माह पूर्व कैलाश चन्द्र जैन की तो मौत हो गई वहीं अब यूको बैंक वाले परिजनों को अपने कर्ज चुकाने के लिए नोटिस वाह सूचित कर रहे हैं तो लेकिन पत्नी इस बात का विरोध कर रही है कि मुझे पता नहीं था कि मेरे पति ने कब बैंक से कर्ज लिया है और वसीयत में यह लिख कर गए आखिर में क्यों भुगतान करू तो वही म्रतक का नाती अब बुजुर्गों अपनी नानी को परेशान कर कर्ज चुकाने के लिए दबाव बना रहा है जहां पूरा मामला एसएसपी के पास पहुंचा तो एसएसपी ने पूरे मामले को सीनियर सिटीजन शाखा में काउंसलिंग के लिए भेजा है।