Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
इंदौर

आदिवासी दिवस पर प्रदेश सरकार के क्रांतिकारी फैंसले, साहूकारों का भी कर्ज़ माफ

इंदौर – विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासियों के हित में क्रांतिकारी फ़ैसले लिये

• सभी आदिवासी विकासखंडो में आदिवासियों ने जो साहूकारों से कर्ज़ लिया है , वह सभी क़र्ज़ माफ़ होंगे।
• आदिवासियों को कार्ड देंगे , जिससे वो 10 हज़ार तक ज़रूरत पढ़ने पर निकाल सकेंगे।
• साहूकारों के पास आदिवासियों के गिरवी जमीन, ज़ेवर व समान लौटाना होंगे।
• अब जनजातीय कार्य विभाग अब आदिवासी विकास विभाग होगा।
• आदिवासी क्षेत्रों में 7 नये खेल
परिसर खोले जायेंगे।
•आदिवासी परिवार में जन्म लेने पर 50 क्विंटल अनाज मिलेगा।
• 40 नये एकलव्य स्कूल खोले जायेंगे
• आदिवासी महापुरुषों की याद में जबलपुर में संग्रहालय व स्मारक बनायेंगे।
• वनग्राम की परंपरा ख़त्म कर राजस्व ग्राम कहलाएगी।
• भोजन के लिये बर्तन भी उपलब्ध कराएँगे।
• हर हाट बाज़ार में ATM की सुविधा होगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker