CrimeMadhya Pradeshइंदौर
आबकारी अधिकारी के बेटे की गुंडागर्दी का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, बिल मांगने पर मैरियट के कर्मचारी को पीटा, चाकू दिखा धमकाया
इंदौर ब्रेकिंग आबकारी अधिकारी के बेटे का होटल कर्मचारी से मारपीट करते सीसीटीवी आया सामने,आबकारी अधिकारी के परिवार को 5 सितारा होटल में दी पार्टी का बिल मांगा तो धमकाया।
होटल मेरियट में आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के बेटे ने की कर्मचारी से मारपीट चाकू दिखाकर धमकाया,कलेक्टर तक पहुंची शिकायत, आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया को आयुक्त कार्यालय भेजा, सर्कल अधिकारी संतोष सिंह कुशवाह को निर्वाचन विभाग भेजा।
शनिवार 4 जून को थी होटल मेरियट में पार्टी होटल कर्मचारी से मारपीट का सीसीटीवी आया सामने,सीसीटीवी में होटल कर्मचारी को मारते दिख रहा भदौरिया का बेटा सारांश, चाकू लेकर कर्मचारी को धमका रहा।
होटल कर्मचारी ने की थी कलेक्टर से शिकायत, शिकायत के बाद आबकारी अधिकारी को हटाया विभागीय जांच के दिए आदेश,पुलिस में नहीं हुई शिकायत।