आम जनता घरों में कैद, पैरोल पर छूटे कैदी फैला रहे इंदौर में कोरोना, कलेक्टोरेट से सटी कॉलोनी में हत्या के आरोपी ने जेल से छूट फैलाया कोरोना, प्रदेश के जेलों में गंभीर लापरवाही
ग्राउंड रिपोर्ट - अशोक रघुवंशी
इंदौर सेंट्रल जेल के अधिकारियों की लापरवाही का नतीजे पूरा शहर भुगत रहा है जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही से बच रहे। इंदौर सेंट्रल जेल के जेल अधीक्षक समेत कई वरिष्ठ अधिकारी आरोपों से घिरे रहें हैं फिर भी उच्च अधिकारी मौन धारण कर बैठें हैं अथवा इन पर कोई कार्यवाही नही कर रहे।
ताजा मामला सेंट्रल जेल से पेरोल पर दिनांक 1-5-2020 को छूटे 302 के आरोपी बाबू शंकरलाल यादव निवासी 19 रघुवंशी कॉलोनी से जुड़ा है। बाबू यादव को पेरोल पर छोड़ते वक्त न किसी तरह की जाँच करवाई की गई और न ही कोई हिदायत दी गयी। घर पहुचने के 2 दिन बाद परिवार जन ने आरोग्य सेतु app जरिये आशा कार्यकर्ताओं को घर बुला जाँच करवाई गई जिसकी आज पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।
इन 11 दिनों में कितने लोगों से मिला, आज पूरी रघुवंशी कॉलोनी और जिस जिस से मिला सभी डरे हुए है। उसके घर के आसपास जो लोग उन्हें नही जानते उनकी स्क्रीनिंग हो रही है और अब कितने पॉजिटिव और आएंगे कितने मरेंगे क्या इन सब के लापरवाही के जिम्मेदार जेल अधिकारीयो पर कार्यवाही नही होनी चाहिए जो शहर में अपनी लापरवाही के चलते कोरोना फैला रहे है ?