‘ आरंभ है प्रचंड ‘ – अकेले इंदौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र में ही 800 से अधिक गिरफ्तार, करीब दो सौ वाहन ज़ब्त, सबका जुर्म एक – लॉक डाउन से खिलवाड़
इंदौर पुलिस ने अब तक लॉक डाउन तोड़ने वालों की कमर तोड़ डाली है, शहर में पुलिस अधीक्षक (पूर्व ) श्री मो.यूसुफ क़ुरैशी की टीम द्वारा कोविड-19 के बढ़ते हुये प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुये रोकथाम हेतु लॉकडाउन के दौरान दिनांक 25.03.2020 से 14.04.2020 के दौरान जिला इन्दौर (पूर्व) के समस्त राजपत्रित अधिकारियों , थाना प्रभारियों एवं थाना के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा उक्त कोविड-19 के मानव जीवन पर पड़ने वाले कुप्रभाव में स्वंय को सकारात्मक रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन कर कुल 18 थानों द्वारा थाना क्षेत्र में मोबाइल पार्टी , चौराहों पर चैकिंग आदि के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की गई ।
· कुल 190 व्यक्तियों के विरुद्ध लॉकडाउन की अवधि के दौरान धारा 188 भा.द.वि के तहत कार्यवाही की गई ।
· कुल 128 व्यक्तियों के विरुद्ध लॉकडाउन की अवधि के दौरान धारा 269,270,271,188 भा.द.वि के तहत कार्यवाही की गई ।
· कुल 02 व्यक्तियों के विरुद्ध लॉकडाउन की अवधि के दौरान धारा 353 भा.द.वि के तहत कार्यवाही की गई ।
· कुल 477 व्यक्तियों के विरुद्ध लॉकडाउन की अवधि के दौरान प्रतिबंधात्मक कार्यवाही धारा 151 जा.फौ के तहत की गई ।
· चैकिंग के दौरान कुल 137 दो पहिया वाहन एवं 47 चार पहिया वाहन उक्त धाराओं के तहत जप्त किये गये । इस अवधि में अच्छी कार्रवाई करने वाले थाना प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद पुरस्कार दिया गया है जबकि सतही कार्रवाई करने वाले थाना प्रभारियों को चेतावनी दी गई है।
पूरी कार्यवाही से संदेश साफ़ है, जो लॉक डाउन तोड़ेगा, हम उसकी कमर तोड़ेंगे ।