आरटीओ का नया फरमान , पीछे बैठने वालों को लगाना पड़ेगा हेलमेट।
जितेंद्र सिंह ,आरटीओ ,इंदौर
इंदौर आरटीओ जब जल्द ही एक और फरमान जारी करने वाला है ,बताया जा रहा है कि भोपाल आरटीओ आयुक्त ने एक आदेश जारी किया है कि अब मोटरसाइकिल के पीछे बैठने वाले वाहन चालको को हेलमेट पहने पड़ेगे ,इसको लेकर इंदौर आरटीओ ने भी अपनी तेयारी पूरी कर ली है। और आने वाले समय में इंदौर के सभी मोटरसाइकल डीलरों को निर्देश जारी कर मोटरसाइकिल के पीछे बैठने वालों को भी हेलमेट दिए जाएं।
बढ़ते रोड एक्सीडेंट को देखते हुए जहा प्रदेश सरकार से लेकर परिवहन विभाग , पुलिस विभाग तक परेशान है वही इन्ही रोड एक्सीडेंट को देखते हुए आरटीओ आयुक्त ने एक फरमान जारी कर दिया , आरटीओ आयुक्त ने सभी जिले के आरटीओ को निर्देश दिए है कि मोटरसाइकल पर पीछे बैठने वाले व्यक्ति की भी सुरक्षा का ध्यान रखा जाए , और इसको लेकर उन्हें भी हेलमेट लगाने के निर्देश दिए जाएं , अतः भोपाल आयुक्त का यह फरमान जब इंदौर आरटीओ के पास पहुचे तो तत्काल में अधिकारियों की बैठक लेकर इंदौर जिले के मोटर साइकिल डिलेवरो को निदेश जारी किए गए कि जब जो भी नई मोटर साइकिल खरीदे उसे एक हेलमेट के साथ मोटरसाइकिल पर पीछे बैठने वाले व्यक्ति के लिए भी हेलमेट दी जाए ,यानी अब कोई भी व्यक्ति नई गाड़ी खरीदेगा तो उसे दो हेलमेट लेना पड़ेगे क्योकि नए आदेश में मुताबिक दो हेलमेट डीलर द्वारा वाहन चालक को दिए जाएंगे। लेकिन अब इस फरमान का पालन किस तरह से इंदौर में होगा यह देखने लायक रहेगा क्योंकि अभी तक जितने भी फरमान इंदौर में आये उनका विरोध यहां के जनप्रतिनिधियों के साथ ही शहरवासियों ने किया जिसके कारण जितने जल्दी फरमान इंदौर आये उतनी जल्दी ही फरमान इंदौर से दुखस्त भी हो गए।