Madhya Pradesh
आरटीओ में आग, कई वाहन स्वाहा
इंदौर के आरटीओ केसरबाग परिसर के बाहर वाहनों में लगी भीषण आग । बड़ी संख्या में वाहन जलकर हुए खाक। दमकल की कई गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।। आग लगने की घटना से इलाके में मची अफरा-तफरी। दमकल विभाग के मुताबिक आग लगने के कारण अज्ञात। मामले की जांच में जुटी दमकल विभाग।