आरटीओ में रोज़ खड़े वाहन हो रहे स्वाह, कल फिर आगजनी
इंदौर के पुराना आरटीओ में आए दिन बदमाशों द्वारा पुराने खड़े वाहनों में आग लगा कर घटना को अंजाम दिया जाता है जिसकी फायर कर्मियों द्वारा आरटीओ विभाग सहित नगर निगम के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था रखने की शिकायत की जा चुकी है उसके बावजूद भी। आज दिन आग की घटना सामने आ रही है।
जी हां इंदौर के केशर बाग रोड पर पुराने आरटीओ में खड़े वाहनों मैं बदमाशों द्वारा आए दिन वाहनों में आगजनी की घटना को अंजाम दिया जाता है जिसकी शिकायत फायर कर्मियों द्वारा संबंधित विभाग सहित नगर निगम के अधिकारियों को दी गई है जिससे कि वहां खड़े वाहनों की सुरक्षा व्यवस्था और साफ-सफाई की जा सके लेकिन कोई व्यवस्था ना होने के कारण आए दिन पुराने खड़े वाहनों में आग लगने से कई वाहन जलकर स्वाहा हो गए और कई जलने के लिए खड़े हुए हैं आगजनी की घटना से आसपास के रहवासियों में भी एक भाई सा माहौल बना रहता है फिलहाल फायर कर्मियों द्वारा मौके पर पहुंचकर फिर एक बार आग को बुझा दिया गया।