Indore. अपनी बहन को बास्केटबाल टूर्नामेंट के लिए फ़्रांस भेजने को लेकर पासपोर्ट के लिए दिल्ली होकर फ्लाइट से इंदौर पहुंचे आईटी के छात्र की भी आगजनी की घटना में मौत हो गई थी जिसके परिवार के लोग आज बैतूल से इंदौर पहुंचे मृतक आईटी की पढ़ाई कर रहा था और अपनी बहन के साथ दिल्ली गया था दोनों बहन भाई किसी काम से इंदौर पहुंचे थे बहन अपनी अकादमी में चली गई तो रात वही रुक गई तो भाई अपने दोस्त के रूम स्वर्ण बाग़ पर पंहुचा था लेकिन क्या पता था मौत ऐसे आ जाएगी और सोते हुए ही मौत ने एक साथ साथ लोग को अपनी चपेट में ले डाला अब बहन के आसु थम नहीं रहे उसको फ़्रांस जाने की खुसी थी वो अब पुरे परिवार के लिए एक मातम के रूप में ले आई मृतक के शव का पोस्मॉर्टम होने के बाद परिजन मृतक देवेंद्र के शव को लेकर बैतूल रवाना हुए .
इंदौर के विजय नगर में जो एक बड़ा हादसा आगजनि का हुआ उसमे एक ऐसे युवक की भी मौत हो चली जो सिर्फ अपने दोस्त से मिलने ही आया था, मृतक देवेंद्र साल्वे घटना के एक दिन पहले ही बहन के साथ दिल्ली से इंदौर एयरपोर्ट पंहुचा था बहन अपनी अकादमी में चली गई तो भाई भी अपने दोस्त के रूम पर चला गया मृतक देवेंद्र की बहन एक बास्केटबाल खिलाडी हे जिसका पासपोर्ट का कार्य दिल्ली में पूरा होने के बाद कुछ काम बचा हुआ इंदौर में पूरा करने बहन भाई आए थे पुरे परिवार को बेटी के विदेश जाने की खुसी थी घर में खुसी ही खुसी थी लेकिन इस खुसी पर ऐसी नजर लगी की मौत एक बेटे को अपनों से दूर दोस्त ले आई और हादसे का शिकार बेटा भी हो चला .
बाईट परिजन