इंदौर आबकारी ने मानपुर हाईवे पर पकड़ी अवैध शराब, एक ढाबे में बना रहे थे, मुखबिर ने सूचना दे डाली
बाईट- राजीव मुद्गल, आबकारी विभाग
इंदौर – इंदौर के आबकारी विभाग दुवारा मुखबार की सूचना के आधार पर टीम गठित कर मानपुर में ढाबे के पीछे कमरों में बन रही हजारों लीटर रेक्टिफाइड स्पिरिट जप्त की गई है मौके विभाग के अधिकारियों ने एक युवक को भी हिरासत में लिया है।
इंदौर के मानपुर हाईवे पर स्थित हयात गोल्डन मेवात ढाबे के पीछे आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा छापामार कार्रवाई की गई जिसमें मौके पर से विभाग के अधिकारियों को मौके पर से हजारों लीटर ड्रम में भरा हुआ रेक्टिफाइड स्प्रिट जप्त किया गया है वही पुलिस को आता हुआ देख मौके से कई लोग फरार हो गए जबकि घेराबंदी कर एक युवक को पकड़ा गया है जिसका नाम बलराम वास्कले है पुलिस को मौके से नोट राम मिले हैं जिनमें 18 सौ लीटर स्प्राइट जब किया गया है यह एक नशीला स्प्राइड है जिससे कि शराब सहित अन्य नशीली तेरे पदार्थ निर्मित किए जाते हैं फिलहाल इस तरीके से अवैध रूप से बनाई जाने वाली शराब के चलते कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है इसी कड़ी में आबकारी विभाग द्वारा मानपुर से कार्रवाई करने के बाद इंदौर के कार्यालय में जप्त किया गया है और कार्रवाई की गई है जबकि पकड़ाई युवक से आबकारी विभाग के अधिकारी पूछताछ में जुटे हैं ताकि अन्य फरार बदमाशों को पकड़ा जा सके।