Madhya Pradesh
इंदौर आये पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में पीएम नरेंद्र मोदी की कलाई अब खुल चुकी है। जिसका जवाब उन्हें लोकसभा चुनाव में आम मतदाता दे देंगे। दिग्गी ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लगाए जा रहे हमले पर भी सीधे तौर पर कह डाला कि वह शिवराज की बातों पर कभी भी ध्यान नही देते है।
मैं जो कुछ कहता हूं उसमे सच्चाई होती है। शायद इसीलिए ही विपक्ष की नींद हराम हो जाती है। और जो मुझे मेरे कहने पर ट्रोल करते है। उनका मैं धन्यवाद कहूंगा। उक्त बातें मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने इंदौर प्रवास के दौरान मीडिया से चर्चा में कहीं। दिग्गी ने आगामी दिनों में होने वाले लोकसभा चुनावों पर अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि अब मोदी सहित पूरी भाजपा और उसके वायदों की पोल खुल गयी है। लिहाजा अब आगामी दिनों में उनको अपने जुमलो का जवाब मिल जाएगा।