इंदौर में कोरोनावायरस ओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है उसको देखते हुए राज्य सरकार ने इंदौर को लेकर विभिन्न तरह की गाइडलाइन जारी की है इसको लेकर यह भी आदेश जारी किए गए हैं कि जो भी व्यक्ति बिना मास्क पहने नजर आएगा उसे अस्थाई जेल में भेजा जाएगा, इसी कड़ी मैं इंदौर पुलिस ने एक अभियान की शुरुआत की और जो भी व्यक्ति बिना मास्क के नजर आया उस पर सख्त कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में लेकर धारा 151 की कार्रवाई करते हुए अस्थाई जेल भेज दिया गया।
इंदौर पुलिस लगातार कोरोनावायरस गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाते हुए नजर आ रही है , इसी कड़ी में पश्चिम एसपी महेश चंद जैन अपने क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भ्रमण पर निकले, इस दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा भी किया और जो लोग मास्क पहने हुए नजर नहीं आए उन्हें सजा देते हुए संबंधित थाना प्रभारी से गिरफ्तार करवा कर उन्हें अस्थाई जेल भेजा, वहीं अभियान के तहत देर रात तक पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूम कर लोगों को मास्क के प्रति जागरूक किया इसी के साथ जो लोग मास्क पहने हुए नजर नहीं आए उन पर सख्त कार्रवाई भी की।
इसी के साथ रंग पंचमी को लेकर भी एसपी ने विभिन्न तरह की गाइडलाइन जारी की है और सख्ती से पालन करना करने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिए हैं , शुरुआती तौर पर तकरीबन 130 बिना मास्क पहने लोगों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें अस्थाई जेल भेजा है और यह कार्रवाई आगे भी इसी तरह से जारी रहने की उम्मीद है।
बाईट – महेश चंद्र जैन, एसपी